एक दिन
एक दिन
एक दिन उसने कहा
हम सफर में है
मैं, तब से मंजिल खोजने लगा।
फिर एक दिन वो बोली
तुम सब कुछ जानते हो
मैं, तब से चुप रहने लगा।
अपनी बातें बोलकर
अक्सर भूल जाया करती थी
वो, मैंने एक दिन उसे
मंजिल से पुकारा
वो रास्ता भूल गई।
तुम सब कुछ जानती हो;
मेंने उसे बताया
हाँ, उसने कहा
बस एक दिन भूल गई।