यादों में खो जाऊं
यादों में खो जाऊं
आज मुद्दतों बाद देखा तुझको
अब भी तू वैसी ही है
सोचा मिलने आ जाऊं तुझ से
पर अब भी मैं वैसा ही हूँ
देख तुझे डूब गया यादों के पन्नों में फिर से
वक्त खींच ले चला है पीछे मुझको जैसे
सोचा जी लूं इन लम्हों को या
यादों में खो जाऊं
ठहर गया था हर पल मेरा उस वक्त
जब मेरी नज़रों को तेरी नज़रों ने पाया था
बढ़ गई थी मेरे दिल की धड़कन
जब उसने तेरे होने का एहसास पाया था
कहने को तो बहुत कुछ बाकी था
पर ख़ामोशी ही थी दरमियाँ हमारे
कहो? जी लूं मैं अपने ख़ामोशी में या
यादों में खो जाऊं
चली गई तू वैसे ही जैसे पिछली बार गई थी
जाने दिया मैंने तुझे फिर से जैसे पिछली बार दिया था
देखा तूने मुड़ के मुझको
जैसे पहले मुड़ कर देखा था
तेरी आंखों में देखी वही उम्मीद मैंने
जो मैंने पहले भी देखा था
क्या करूं? जी लूं इन लम्हों को या
यादों में खो जाऊं

