बहुत ही सुन्दर
बहुत ही सुन्दर
बहुत ही सुन्दर बहुत ही सुन्दर है
तेरी यादो का ये जो समुन्दर है
इसी में रोज डूब जाने का
दिल करता है मेरा
और कभी कभी उसी यादो में
डूब कर मर जाने का दिल करता है मेरा
फिर यादो के इसी समुन्दर में
वर्तमान नाव बनकर बचा लेता है
कैसे कहूँ इस वर्तमान से मुझे
यादो में डूबे रहना अच्छा लगता है
नादान है बेचारा दिल की बात नही समझता है
पर आज भी यादो का समुन्दर जब भी आता है
अपने साथ कई सुनामी लाता है कई कई
मौते मार कर फिर वर्तमान नौका बन बचा लेता है।
