STORYMIRROR

Anita Bhardwaj

Abstract

3  

Anita Bhardwaj

Abstract

बहुमूल्य बचपन

बहुमूल्य बचपन

1 min
276

ऐ बचपन

हम तुम्हें समझते थे सस्ता,

पर हमने तुम्हें बहुमूल्य होते देखा।


हर मेले में छुपकर गए,

तेरे संग कई रंग जिए,

आज मेलों को भी; 

मेलों की भीड़ तरह खोते देखा,

ऐ बचपन

हमने तुम्हें बहुमूल्य होते देखा।


नुक्कड़ पर लगाई कंचो की प्रतियोगिता,

जिसमें हार कर भी,

खुद को समझते थे विजेता,

उन कंचों को आज 

हीरों से भी महंगे होते देखा,

ऐ बचपन 

हमने तुम्हें बहुमूल्य होते देखा।


मास्टर जी की छड़ी जो लगती थी हाथ पर,

दर्द उसका महसूस होता था रात भर

पिताजी के सामने हंसकर छुपाए हुए,

छड़ी के निशानों को आज रोते हुए देखा,

ऐ बचपन 

हमने तुम्हें बहुमूल्य होते देखा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract