STORYMIRROR

Shayra dr. Zeenat ahsaan

Inspirational

3  

Shayra dr. Zeenat ahsaan

Inspirational

भीड़ से अलग

भीड़ से अलग

1 min
295

कल तक मेरे सपनों को सुन दुनिया सारी हंसती थी

शेख चिल्ली की दुम हो कहकर

कितने ताने कसती थी


मैने किसी से कहा न कुछ भी

केवल लक्ष्य पे ध्यान रखा

जान फुक कर कर्म किया और सबका मैने मान रखा


कितनी ही बाधाएं आई सब से मै टकराया था

सब्र का फल मीठा होता है

सबने यही सिखाया था


अगर लगन सच्ची हो तो बन जाते है सेतु जल पर

इतिहास वही बनाते हैं जो पाव रखे अनल पर


मैने भी संघर्ष किया और

भीड़ से अलग पहचान रखी

धार कलम की तेज रखी और अपना एक स्थान रखी


सम्पूर्ण हुआ सपना मेरा भी

एक कलमकार बनने का

साहित्य जगत में नाम हुआ और साहित्यकार बनने का।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational