STORYMIRROR

Mritunjay Sharma

Drama

3  

Mritunjay Sharma

Drama

भगत के नाम माफीनामा

भगत के नाम माफीनामा

1 min
27.8K


माफ़ करना भगत

हम रोक नहीं पाए
इंसान का इंसान पे अन्याय,
पिछड़ों पे अत्याचार
किसानो की आत्महत्या
और मजदूरों की निम्न अवस्था। 

माफ़ करना भगत

हमारा मकसद ए आला
हिंदुस्तान न रहा हिन्दू हो गया
राम हो गया
गाय हो गयी
गाय का गोबर हो गया। 

माफ़ करना भगत

तुम्हारा युवक
लाल ,नीला,भगवा हुआ
हिंदी,उर्दू ,अंग्रेजी हुआ
कांग्रेसी हुआ,संघी हुआ
गीता,कुरान हुआ
परन्तु
हिंदुस्तानी न हो पाया। 

माफ़ करना भगत
तुम्हारे बम का दर्शन
तुम्हारी विचारों की शान पे भारी पड़ा। 

माफ़ करना भगत


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama