भाषा व्यक्तित्व को दर्शाती है-
भाषा व्यक्तित्व को दर्शाती है-
आसां नहीं होता खुद को
समाज मे स्थापित करना
आना चाहिए लोगों के संग
बेहतर ढंग से व्यवहार करना
भाषा व्यक्तित्व को दर्शाती है
लोगों के मन मे छवि बनाती है
कड़वे बोल संबंधों मे दूरी लाते हैं
प्रेम से पराए भी अपने हो जाते हैं
जो तुम अंहकार की भाषा बोले तो
रह जाओगे परिवार समाज मे अकेले
सम्मान का होता है हर कोई भूखा
क्यों फिर अपमानित कर देते हो पीड़ा
लोक व्यवहार जो हम दिखाते तो फिर
एवज मे हम सबसे इज्ज़त ही पाते
नेक रिवाज जो सदियों से चलते आए
देश की खूबसूरती को है वो दर्शाए
विभिन्न संस्कृतियों का है जो संगम
क्यों न फिर इसमे हम डूबकी लगाएं।
