भारतीय सेना।
भारतीय सेना।
भारत की शान, बान और आन,
है भारतीय सेना,
आज मनाया जाता,
सेना दिवस,
आज के दिन,
जनरल करियप्पा ने संभाली थी कमांड,
भारतीय सेना आ गई थी भारतीय के हाथ।
दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना,
सबसे सशक्त और अनुशासित,
कभी भी नहीं तोड़ा देशवासियों का विश्वास,
हमेशा किया हर चुनौती का सामना,
वीरता और पराक्रम की मिसाल,
जहाँ भी गई,
बढाया देश का सम्मान।
आज के युग में भी,
हर परिस्थिति में,
पहली लोगों की पसंद,
देश वासियों का पाया,
बेइंतहा प्यार,
और शायद कभी न भुलने वाला नाम।
अब होनी चाहिए हाईटैक,
क्यों न अब इंसानों की जगह,
रोबोट लड़ें,
लेजर हथियार बनाए जाएँ,
साईबर आर्मी भी तैयार की जाए,
और स्पेस कमांड का भी हो आगाज़,
रिमोट कंट्रोल से चलने वाले,
टैंक, हवाई जहाज, गनज और समुद्री जहाज,
भी किए जाएँ तैयार,
अपरंपरावादी हथियारों पे भी हो काम,
तभी हमारी सेना दुनिया में रख पाएँगी ,
अपना मुकाम।
