STORYMIRROR

Arun Gode

Inspirational

4  

Arun Gode

Inspirational

भारत मौसम विभाग

भारत मौसम विभाग

2 mins
275

भारत मौसम विज्ञान विभाग

 

मौसम के रहस्य थे अज्ञात, जब मेरा नहीं था अस्तित्व,

जैसे-जैसे मैं बढ़ा, खोजे मैंने नये-नये मौसमी तत्व।

होने लगी मौसम की गुत्थियां ज्ञात,

गुब्बारे, रेडियो सौदे और परीक्षण पद्धति,

ये सब जब थे मेरे मूलभूत परीक्षण तंत्र शुरुआती।

बिगड़े मौसम का मिजाज, उपरी हवाई चक्रवात,

खुशहाल मौसम नाप, उपरी हवाई प्रति-चक्रवात।

उपसागर, सागर है अवदाब, चक्रवात के स्त्रोत,

हँसाते-रुलाते रहते है ये मौसमी पोत।


सृष्टि, मानव नरसंहार के हथियार ये कुदरती,

सदियों से मिटाते आ रहे है मानव संस्कृति।

रेडार और देसी उपग्रह है उपचार का रास्ता,

इन से है अभी चैन, अमन और राहत का वास्ता।

डी एम डी डी, ए एम एस एस व एम एफ आई

अब ये है मेरे नये दोस्त,

 इन के बदौलत मेरी सेहत बन गई है जवां 

और बन गया हूं मैं भी मद-मस्त।


एन डब्लु पी, एल आर एफ से बना

मैं आधुनिक और तंदुरुस्त,

पूर्वानुमानों को बनाया जिन्होंने

पहले से भी कई ज्यादा चुस्त-दुरुस्त।

डी सी डब्ल्यु एस, ए डब्ल्यु एस अब है

मेरे उड्डयन विमानन के नये तंत्र,

एन डी सी और डी आर एम एस अब है

गैर उड्डयन विमानन के मेरे अनोखे मित्र।


एच एस डी टी, ए एम एस एस बना है

नया मौसम संचार तंत्र,

ए डब्ल्यु एस, ए आर जी और विकिरण है

नये पूर्वानुमान यंत्र।

स्थानीय, प्रादेशिक और मानसून पूर्वानुमान,

सटिक भविष्यवाणी करना आज है आसान।

जब से सांखिकी मोडेल हुये आधुनिक और गतिमान,

जल-वायु, मौसम पूर्वानुमान जानना और भी हुआ आसान।

आय वी आर एस और भूमंडलिय संजाल,

ये है अब सदा ही मेरे लिये विद्यमान। 

जब तक है चांद-सूरज चमकता रहेगा आसमान,

मेरी निरंतर सेवा में नहीं आ पायेगा कभी कोई व्यवधान। 

 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational