भारत माता
भारत माता


तिरंगे की शान को,
हम न झुकने देंगे कभी,
भारत माता तेरी रक्षा,
हम करेंगे मर कर भी।
झुकने देंगे कभी ना तुमको,
इतना है विश्वास खुदपर,
तेरे वीर सपूत है हम,
हक है तेरा पूरा मुझपर।
करतें हैं हम सलाम तुझको,
इस मिट्टी से है प्यार हमको,
तेरे उपर ना आएगा आंच कभी,
लेते हैं कसम हम देशभक्ति की।