भारत की पहचान है हिन्दी
भारत की पहचान है हिन्दी
भारत की पहचान है हिन्दी
हम सबकी तो शान है हिन्दी
सभी भाषा की जननी है संस्कृत
संस्कृत की तनया है हिंदी
हिन्दी में बसता है अपनापन
माता की ममता है हिन्दी
हिन्दी से बढ़ता है आगे
अपने देश की मान है हिन्दी
विद्या का सारा ज्ञान है हिन्दी
भारत की पहचान है हिन्दी
जन्म से ही जो पढ़ा
वो गीता का ज्ञान हिन्दी
अमृत के रस के जैसी
संगीत का अभिमान है हिन्दी
हम सब की रग रग में बहता
लहू के जैसी जान है हिंदी
जीवन के कण कण में बसी
हम सब की तो श्वास है हिंदी
हमारी आंखों की रौशनी सी
भारत की पहचान है हिन्दी
