भारत के वीर
भारत के वीर
जज़्बा क़ुरबानी का याद रखना,
जो खो सो गए मौत के आगोश में,
उनकी मेहरबानियों को याद रखना,
वो दे गए तुम्हें एक और मौका जश्न का,
वो जो थे लड़े तुम्हारी हिफाज़त के लिए,
उनकी कहानियों को भी ज़रा याद रखना,
विजय का दिन है ,स्वतंत्र सुरक्षित हो तुम,
शहादत और बहादुरी के इस दिन को,
इबादत की तरह याद रखना ,
देश के वीरों को हमेशा याद रखना।
