STORYMIRROR

Kajal Kumari

Inspirational Others

5  

Kajal Kumari

Inspirational Others

भारत के वीर सपूत।

भारत के वीर सपूत।

2 mins
27

जागो भारत के सपूत मैं तुम्हें जगाने आया हूँ

बीते कल की तस्वीरें कुछ तुम्हें दिखाने लाया हूँ

स्वाभिमान और शौर्य का पावन गीत सुनाने आया हूँ

आज़ादी का मोल है क्या ये तुम्हें बताने आया हूँ

आज़ादी का मोल है क्या ये तुम्हें बताने आया हूँ


एक समय था देश में अपने चारों ओर अंधेरा था

अंग्रेजी बादल ने भारत के सूरज को घेरा था

सोने की चिड़िया को उनने था धोखे से कैद किया

भाई-भाई को लड़वाया और देश को लूट लिया

अन्नदाता भूखा मरता था ऐसी भी लाचारी थी

बंदूकों के शोर में घुटती बच्चों की किलकारी थी-2


अपनी भूमि पर रहने का गैरों को कर भरते थे

लाठी जूतों की ठोकर से घायल होकर मरते थे

भूखे सोते रातों को दिन भर मजदूरी करते थे

शोषित इतने थे खुलकर सांसे लेने से डरते थे-2

मैं वो गुलामी के सारे ज़ख्म दिखाने आया हूँ-2

आज़ादी का मोल है क्या ये तुम्हें बताने आया हूँ

आज़ादी का मोल है क्या ये तुम्हें बताने आया हूँ


आज़ादी का मोल दिया है मंगल से दीवानों ने

तोपें पीठों पर झेली आज़ादी के परवानों ने

आजादी को पाला रानी झांसी जैसी मांओं ने

राज छोड़ भूमि पर सोती महलों की ललनाओं ने

आजादी का मोल लहू है लाखों वीर जवानों का

खुदीराम, चन्द्र शेखर आज़ाद के जैसे अलबेले मस्तानों का

आजादी का मोल चुकाने को अपने सुख भूल गए

राजगुरु, सुखदेव, भगतसिंह थे फांसी पर झूल गए-2


आजादी का मोल दिया जब देश था पूरा साथ चला

बंदूकों से भिड़ने को जब देश जोड़ कर हाथ चला

आजादी का मोल था जीवन हँसकर जो था दान किया

सत्य अहिंसा और प्रेम सिखलाने को बलिदान दिया

मैं उनके पावन पग पर कुछ पुष्प चढ़ाने आया हूँ

आजादी का मोल है क्या ये तुम्हें बताने आया हूँ-२


आजादी के रक्षक है जो सीमा पर जो जाते हैं

हिमालय से ऊँचे है जो दुश्मन पर छा जाते हैं

सूरज से चमड़ी जलती बर्फ़ों में हाड़ गलाते है

दुश्मन आंख दिखाए तो जो खुद भैरव बन जाते हैं

देश की आन पे हँसते हँसते अपने प्राण लुटाते हैं

राखी, ईद, दीवाली पर जो लौट के घर ना आते हैं

आजादी का मोल उनके गौरव गान बताते हैं-2


आजादी का मोल जो राखी तस्वीरों पर बँधती है

आजादी का मोल वो आँखें जो वर्दी को तकती हैं

आजादी का मोल बुढ़ापा जिसने बेटा दान दिया

आजादी का मोल वो बचपन जिसने पिता कुर्बान किया

आजादी का मोल है छूटी सारी अधूरी बातों से

मोल है इसका मेहंदी वाले चूड़ी तोड़ते हाथों से -2


आज़ादी का मोल चुकाना तुमको भी है ध्यान रहे

जाओ विश्व में जहाँ कभी भी मन में हिन्दोस्तान रहे

हर व्यक्ति तेजस्वी हो और धर्म का भान रहे

ऋषियों की पावन भूमि पर गुरुओं का सम्मान रहे

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा ऊंची इसकी उड़ान रहे

और तुम्हारे मन में ज़िन्दा पुरखों का बलिदान रहे-2


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational