STORYMIRROR

Vikas Shahi

Inspirational

4  

Vikas Shahi

Inspirational

भारत का युवा

भारत का युवा

1 min
245

जिस देश में युवा शक्ति है

उस देश की कैसी दुर्गति है


देख कैसे वो भटके हैं

अंधेर ख्वाब में लटके हैं


कभी पब्जी तो कभी टिकटोक पे मरे

सोशल मीडिया की आदत धरे


कभी प्रेमी कभी प्रेमिका बने फिरे

नादानी में ऐसी प्रेम जंग करे


राजनीति अंधजाल के मोहरे बने हैं

ज्ञान विज्ञान पर कैसे बहरे बने हैं


चंद मेहनत कभी कर ना सके है

उम्र ढलते ही किस्मत को कोसे हैं


दो पल माता की ममता को सोच लेते

थोड़ी उम्मीद पिता की विस्वास को देते


बदल चरित्र अब शान बन

भारत की नई पहचान बन


उठा कलम अब ज्ञान बन

स्वार्थ रहित हो विज्ञान बन


झुकेगी दुनिया भारत की जय होगा

नए युग क्रांति का सूर्य उदय होगा


विश्व पटल फिर नया पहचान होगा

भारत का युवा से भारत का शान होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational