भाई बहन का प्यार
भाई बहन का प्यार
बचपन का पहला साथी, कभी सहमत कभी तकरार,
दिलों दिमाग में बसा हुआ एक सुखद सा विचार।।
खूबसूरत सा एक सपना क्या खूब हुआ है साकार।
मेरे लिये लड़ जाता वो दुनिया से बन कोई अवतार,
उसके सामने दुनिया की हर कीमती चीज़ है बेकार।।
उसके प्यार से डरती है, नफरत की हर ऊँची दीवार,
नज़रों में एक दूजे के कितने प्यारा सा आभार ।
बिन मांगे ही मिल गया जैसे पूरा एक संसार।।
दुनिया में सबसे अलग है, भाई बहन का अटूट प्यार।।
सारे उत्सव से अलग है रक्षाबंधन का त्योहार।
