STORYMIRROR

Swati Sharma

Abstract

4  

Swati Sharma

Abstract

आवाज़

आवाज़

1 min
144

मूक रही पर मुख खोली नहीं

आँखों से भी कुछ बोली नहीं

घाव गहरे बदन से छिपाती रही,

हैवानियत जुल्म ढाती रही


चुपचाप रहकर उनके

चरणों में बिछती रही

मनोभावों को कहने से डरती रही

शादी की कसमें निभाती रही,


और उसके वचन को आजमाती रही

टूटी आवाज़ ने जुबां खोली नहीं

मूक रही पर कुछ बोली नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract