STORYMIRROR

Swati Sharma

Others

2  

Swati Sharma

Others

हम भी इन्सान हैं

हम भी इन्सान हैं

1 min
225

होते हैं ये भी मासूम,

माँ की आँख के तारे,

पिता का गुरूर और

बहन की जान


दिल के थोड़े नाज़ुक होते हैं,

पर सबको सम्भालने की

ख़ातिर दर्द छुपाये फिरते हैं,

ज़ख्म हो चाहें जितने

चेहरे पर हमेशा हँसी रखते है,


कोई कमजोर ना पड़े देखकर

बस इसलिये नहीं रोते हैं।

पर हम लड़के भी इन्सान होते हैं।।



Rate this content
Log in