दोस्ती
दोस्ती
दोस्ती वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके होने से ही
जिन्दगी जन्नत लगती है।
बचपन में स्कूल कम,
दोस्तों से मिलने के बहाने
ज्यादा ढूँढते थे।
आज वही दोस्ती है जो
हर रिश्ते से ऊपर है,
जिसमे प्यार है तकरार है
अपनेपन का एहसास है,
दोस्ती से कीमती कोई
चीज़ नहीं होती।
दोस्ती से सुन्दर कोई
तस्वीर नहीं होती,
दोस्ती यूं तो कच्चा धागा है,
मगर इस धागे से मजबूत
कोई जंजीर नहीं होती।
