बेटियां
बेटियां
ताजा फूल की गंध बेटियां,
घर द्वारे की सुगंध बेटियां।
जिसे मिलकर सब गुनगुनाते,
मधुर कविता का छंद बेटियां।
सागर से गहरी है ममता,
शुचि प्रेम का अनुबंध बेटियां।।
तितलियों सी उड़े उपवन में,
घर आंगन में खुशहाल बेटियां।
मां के आंचल की कलियों का,
रस -सरस सा मकरंद बेटियां।।
रेशम की डोर सी मुलायम,
पितृ मन का आनंद बेटियां।
खूब पढ़ाओ -लिखाओ इनको,
करेंगी नाम रोशन बेटियां।।
बिटिया दिवस की हार्दिक बधाई
