STORYMIRROR

Amita Sachan

Inspirational

4  

Amita Sachan

Inspirational

पेड़ की पुकार

पेड़ की पुकार

1 min
179

तुम सूखे इस उपवन में,

पेडों का एक बाग लगा दो।

रो -रो कर पुकार रहा हूं,

मत नाता तोड़ो धरती से हम सबका।।


इस धरती पर सुन्दर छाया,

हम पेड़ों से बनी हुई है।

मधुर - मधुर ये मंद हवाएं,

अमृत बनकर चली हुई हैं।।


हमीं से नाता है जीवों का,

जो धरती पर आयेंगे।

हमीं से रिश्ता है जन जन का,

जो इस धरा से जाएंगे।।


घर-घर में पेड़ लगाओ,

हर प्राणी में आस जगा दो।

रो-रो कर पुकार रहा हूं,

मत नाता तोड़ो धरती से हम सबका।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational