STORYMIRROR

Jayantee Khare

Abstract

4  

Jayantee Khare

Abstract

बेटियां

बेटियां

1 min
267

राशन कार्ड से नाम कट जाता है

जो घर अपना कहती थी वो

उसका हर सदस्य पराया हो जाता है

कितना भी पढ़लिखकर कमाने लगे

उसका पैसा नहीं लिया जाता है

हर पल उसे पराया दिखाया जाता है

औपचारिकताओं को जताया जाता है


हर जगह पता बदल जाता है

एक रस्म होते ही सरनेम बदल जाता है

यूँ तो ससुराल फिर अपना घर कहलाता है

मग़र उस घर में कोई हक नहीं दिया जाता है

उसकी हर आदत को बदल दिया जाता है

जिंदगी भर उसे परखा जाता है

ये परिवर्तन "शुभ-विवाह" कहलाता है


अपने माँ बाप के घर जाने की इजाज़त

अब कोई और देता है

जिसके लिए नाम पता और पहचान बदली

वो चाहे जब पराया कर देता है

क्या कोई पुरुष कभी ये कर पायेगा ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract