STORYMIRROR

GUNJAN KUMARI

Classics

4  

GUNJAN KUMARI

Classics

बेटी

बेटी

1 min
433

बेटी हूं सब चुपचाप सह जाती हूं

चाहती हूं कदमों के नीचे अासमान रखना

और हर बार चुप रह जाती हूं..


मैंने ख्वाहिशों को किनारे रखकर

पिता की इज्जत का मान रखा है

सोचे न बेटी होती है बोझ

इसलिए दबा कर हर अरमान रखा है..


रोते हुए भी मुस्कुरा कर दिखाया

चाहती थी बताना पर कभी नहीं जताया

रोक लिया खुद को यह सोचकर

जो पसंद है वो पा नहीं सकती

मैं तो बेटी हूं उनके खिलाफ जा नहीं सकती..


किया वही जो बेटी का फर्ज बनता है

पर अफसोस जमाना

इसीलिए बेवफा समझता है..


मजबूरी को वो भी समझ न पाया

क्यों लगा कि मर्जी से साथ छोड़ा

उसे क्या पता खुद के हजार

टुकड़े करके मैंने उसका दिल है तोड़ा..


एे खुदा दुआ है उसकी भी कभी प्यारी सी बेटी हो

जो उसके आंखों का नूर हो

उसे भी पापा पर गुरूर हो

तब समझ आए उसे

बाप कितनी उम्मीद बेटी से लगाता है

बेटी का दिल उसकी ख्वाहिशों के लिए

अपने कितने अरमानों को जलाता है..


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics