STORYMIRROR

Jhilmil Sitara

Inspirational

4  

Jhilmil Sitara

Inspirational

बेफ्रिक सी हवा

बेफ्रिक सी हवा

1 min
353

सम्पूर्ण वसुंधरा का भ्रमण मैं

बगैर रोक - टोक कर जाऊं।

हर सीमा के पार हर बार मैं

सारे बंधन तोड़ निकल जाऊं।

रेत में लिपटी आंधियां बनकर

समंदर की लहरों पर इतराऊं।

आसमां तक पहुंच मैं जब चाहूं 

पक्षियों के पंखों पर सवार हो जाऊं।

कांटों भरी गलियों में बेधड़क लहराऊं ।

पत्तों से खेलती टहनियों पर ठहर जाऊं।

चांद पर बादलों का पहरा लगाऊं- हटाऊं।

फूलों की महक हर कोने‌ तक पहुंचाऊँ।

तितलियों के पंखों पर बैठ सैर को जाऊं।

अपने देश के तिरंगे को सदा गर्व से फहराऊं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational