STORYMIRROR

Rashmi Garg

Abstract

4  

Rashmi Garg

Abstract

बेहतर.

बेहतर.

1 min
394

बेहतर से बेहतरीन का कुछ ऐसा सफर रहा

मुझसे जुड़े जो लाख बन गए मगर मै सिफ़र रहा!


क्या नाकामी जिंदगी में रही कैसे बतायें हम

खुशियाँ मिली भी तो ऐसे की गम का असर रहा!


दोस्त मिले भी तो ऐसे जो आस्तीन का साँप थे

शायद इसलिए लहजे में मेरे अब तक जहर रहा!


बस खुश हूँ एक बात को सोच कर आज रब से

जो होंसला था मेरा कल वो आज भी ठहर रहा!


सूरज सी तपन थी मगर उसकी मोहब्बत की छाँव में

संभल गया ये दिल जैसे वो शामों सहर रहा!


मेरा था जो मेरे साथ सिर्फ कहने को था हमदम

मगर मुझसे ज़्यादा वो औरों का हमसफर रहा!!



साहित्याला गुण द्या
लॉग इन

Similar hindi poem from Abstract