STORYMIRROR

Deepali Mathane

Tragedy

3  

Deepali Mathane

Tragedy

बेबसी

बेबसी

1 min
184

यहाँ एक पल का भरोसा नहीं है जिंदगी का

और आदमी ना जाने किस अकड में जी रहा है

कल जो शक्स शोहरतों में जिंदगी जी रहा था

वो एक सफेद चादर में लिपटा राह तक रहा है

कोई तो उसके शरीर को शमशान तक ले चले

उसके अपने लोग भी बेबस-खामोश देख रहे हैं

जीवन के डाल पे बैठ़ा पंछी उड़ चला अनजानी दुनिया में

अपना घोंसला, अपनें साथी सबको रख के परे जा रहा हैं

अधमरी सी कई कोशिशें जिंदगी जीने की करके देखी

पर एक साँस भी न मिली शरीर से आत्मा का साथ छूट रहा है

कुछ नहीं यादों के सिवा जिंदगी में हर एक पल खुशी से जियो

वरना पता नहीं कहाँ से मौत का फरमान आ रहा है.



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy