STORYMIRROR

Deepali Mathane

Inspirational

4  

Deepali Mathane

Inspirational

उत्सव की रात

उत्सव की रात

1 min
440

उत्सव की रात अपनें संग एक खुशहाल सवेरा लायें

खिलखिलातें अहसासों का मनभावन चंचल घेरा सहलायें


चलो उत्सव की रात में सब झूम-झूम के नाचे-गायें

एक-दुजे संग एहसासों के हर पावन रिश्तें को पायें


हर एक रिश्तें संग सुख-दुख बाटें प्यार के रंग फैलायें

पल-पल बढती निराशा को अपने जीवन से अलविदा कहलायें


एक दुजे का साथ पाकर उत्सव की रात का जश्न मनायें

अपनें हसतें रिश्तों की एक सुंदर अनमोल माला बनवायें


महकता हुआ आशियाना प्यार से भरे रिश्तो से और महकायें

हर एक पावन रिश्ते संग खुशहाली से उत्सव की रात मनायें।

.


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational