STORYMIRROR

Ramanpreet -

Inspirational

5.0  

Ramanpreet -

Inspirational

बदलाव का चलन

बदलाव का चलन

1 min
395


हर कोई कभी अपनी ज़रूरत तो

कभी इच्छा अनुसार बदलाव चाहता है

लेकिन बदलाव का सही चलन क्या है 

ये कहाँ कोई समझना चाहता है 


बस हर बदलाव को पाने को

एक नया सहारा खोजना चाहता है

जो सही बदलाव ना आने पर

नाकामयाबी का बोझ उठाता है


इस हसीन चाह की मृग्तृष्णा में 

भटकता शक्स ये भूल जाता है

की किसी भी बदलाव को लाने में

उसका अंतर मन अहम भूमिका

निभाता है


बस एक बार खुद को बदल कर

देखो यारों

अपनी प्यारी दुनिया में बदलाव खुद

नज़र आ जाता है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational