STORYMIRROR

J P Raghuwanshi

Inspirational

2  

J P Raghuwanshi

Inspirational

बचपन

बचपन

1 min
101

वो भी क्या जमाना था।

खुशियों का खजाना था।


खेलते थे, खाते थे।

मित्रों संग मौज उड़ाते थे।


जात-पात का बन्धन न था।

गरीबी का क्रन्दन न था।


कहां गये वे,सुहाने दिन।

जब हम बच्चे थे और,

बचपन का जमाना था।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational