STORYMIRROR

usha shamindra

Children

4  

usha shamindra

Children

बच्चा

बच्चा

1 min
239


मैंने बच्चे में पूरे का पूरा आदमी देखा है

उसकी नन्ही नन्ही आंखों से झाांकता

आत्मा का ब्रम्हस्वरूप देखा है।  

उसकी मासूम चितवन में

पूर्ण फलसफा और अन्वेेषण देखा है।


नन्हे नन्हे हाथों में 

कुछ कर लेने की आकुलता, अकुलाहट  

और फिर न कर पाने की छटपटाहट देखी है।


छोटे छोटे पैरों से पूरे का पूरा

 चल लेने का प्रयास  

और फिर शरीर की अविकसित

काबलियत पर चिढ़चिढ़ाते, कसमसाते  देखा हैै ।

 

और   जब कभी पूर्व निर्धारित मान्यताओं

की सीमा लाघने पर  पड़े थप्पड़ पर 

प्रतिकार की भावना जन्म लेते

और अपनी असहायता पर रोते देखा है।

मैंने बच्चे में पूरे का पूरा आदमी देखा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children