कपूर की तरह
कपूर की तरह
1 min
380
कपूर की तरह
उड़ चला ये
पहलू भी जिंदगी का ।
मुुुुट्टठी में बंद रेेत से
हम भ्रमित ही रहे
कि समय को
कैद कर लिया है
इन शक्ति शाली
हाथों ने।
पर फिसलती ही रही
अनजाने में रेत
और रीता हो गया
हाथ येे।
पर
कुुछ कण चिपक कर
कसक गए हाथ की रेखाओं पर
और गहरा गईं
रेखाएं सभी ।
