STORYMIRROR

usha shamindra

Others

4  

usha shamindra

Others

कपूर की तरह

कपूर की तरह

1 min
380

कपूर की तरह 

उड़ चला ये

पहलू भी जिंदगी का ।

मुुुुट्टठी  में बंद रेेत से 

हम भ्रमित ही रहे

कि समय को

कैद कर लिया है

इन शक्ति शाली 

हाथों ने।

पर फिसलती ही रही 

अनजाने में रेत

और रीता हो गया 

हाथ येे।


पर

कुुछ कण चिपक  कर 

कसक गए हाथ की रेखाओं पर

और गहरा गईं  

रेखाएं सभी ।



Rate this content
Log in