STORYMIRROR

Rajit ram Ranjan

Comedy

3  

Rajit ram Ranjan

Comedy

बैन कर दो यूट्यूब

बैन कर दो यूट्यूब

1 min
194

व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, 

टिक-टॉक, इंस्टाग्राम

अब तो बोर करने लगा

है टेलीग्राम


बीत गई रात आधी,

छोड़ो मित्रों टेक्नोलॉजी

चलो कर लो विश्राम

बचपन गुजरा, गुजरी जवानी 

अब तो गए हैं ऊब 

बहुत हो गई ऑनलाइन वाचिंग 

बैन कर दो यूट्यूब !


डुओ वीडियो कालिंग 

स्नैपचैट पे हालिइंग, 

गूगल पे सर्च करें,

दुनिया भर की बातें, 

फोन पे ही चिपके-चिपके

बीत जाती हैं आधी रातें। 


वायरल हो रहे हैं

इंटरनेट पे गंदे -गंदे फोटो खूब, 

शेयर इट से शेयर कर-करके 

हम तो गए हैं ऊब। 


बहुत हो गई

ऑनलाइन वाचिंग 

बैन कर दो यूट्यूब !


बीवी लाने के

रास्ते हो गए हैं तमाम, 

अब तो ट्रेंडिंग में

चल रहा हैं शादी डॉट कॉम 

ए सी फ्रीज़, कूलर 

बन गए हैं, बीमारी के घर।


गांव तो फिर भी ठीक हैं

जल रहा है शहर, 

धरती पे जन-जाति के लिये 

रेडिएशन मोबइल का

घातक है खूब।


इ सब दुनियादारी से

हम तो गए हैं ऊब, 

बहुत हो गई

ऑनलाइन वाचिंग 

बैन कर दो यूट्यूब !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy