बारिश
बारिश
बाहर बारिश देख कुछ लिखने का खयाल आया
अचानक हवा का झोंका कुछ बूंदें चेहरे पे ले आया
बैठ गया उन पिछली बारिश की सुहानी यादों में
याद आ गया वो बचपन जिसे कहीं और भूल आया।।
दोस्तों संग भीगते थे घनघोर बरसती बारिश में
कपड़े कीचड़ में लिपटते थे उस मौसम की साजिश में
ऐसे ही कई यादों का झरोखा ये बूंदें साथ ले आया
याद आ गया वो बचपन जिसे कही और भूल आया।।।
