ज़िन्दगी !एक पुनर्जन्म
ज़िन्दगी !एक पुनर्जन्म
पड़ावों में बटी ज़िन्दगी
कहीं बचपन था छोटा सा
जवानी बड़े में दिख गयी
हर पड़ाव एक ठहराव लिए
एक दूसरे से अलग है
हर पड़ाव एक नया जन्म है
ज़िन्दगी हर पड़ाव में
एक पुनर्जन्म है।।
