STORYMIRROR

Dheeraj kumar shukla darsh

Tragedy

4  

Dheeraj kumar shukla darsh

Tragedy

बालश्रम

बालश्रम

1 min
288

बालश्रम को मिटाने का

किया प्रावधान संविधान में

कानून की शक्ति भी दी लेकिन

हुआ कुछ नहीं फिर भी इसमें

चौदह वर्ष से कम वाले को

बाल श्रमिक यहाँ कहते हैं

दिख जाते हैं हर जगह

बालश्रम जो करते रहते हैं

देखोगे तुम इनको जाकर

होटल और दुकानों पर

कारखानों, खदानों पर

घरों में बर्तन धोते लेकिन

आह निकलती नहीं कभी

जहाँ भी करते बालश्रम ये

मिलती सूखी और बासी

कारण कुछ भी हो सकते है

हो चाहे मजबूरी इनकी

या किये जा रहे हो मजबूर

जारी है शोषण इनका

किया जा रहा बदस्तूर

बालश्रम को मिटाने हेतु

किया कानून का निर्माण

मिट जाये ये शूल हमारे

बालश्रम का हो निदान

लेकिन कोई नहीं चाहता

इसको खत्म करें यहाँ

शिक्षा का अधिकार उन्हें दे

करें नव चरित्र निर्माण

खत्म अगर इसको करना है

जागरूक करो अब समाज

मिटेगा यह नश्तर हमारा

सीने में जो चुभ रहा है

भारत माता के हमारे

जागो और जगाओ सबको

बालश्रम मिटाओ अब तो



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy