STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

बालाजी का जप

बालाजी का जप

1 min
269

बालाजी के नाम जप से

संकट कटते एक क्षण में


बालाजी का लेते जो नाम

दुःख का खाते न वो आम


मारुति का सिमरन करने से,

कट जाते चौरासी फंद तमाम


याद करते रहो हरपल इन्हें,

इनसे सुधरेगी जीवन शाम


बालाजी का नाम लेने से,

फूल खिल जाते मरुस्थल में


जितना याद करो रामदूत को,

उतनी खुश्बु आती जीवन मे


जो न करते भक्ति सच्ची,

बालाजी देते उसे मुक्ति,


मन-मंदिर में इनके दर्शन से,

पुष्प खिलता कोटि शूलों में


बालाजी का नाप जप से

संकट कटते एक क्षण में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational