बालाजी का जप
बालाजी का जप
बालाजी के नाम जप से
संकट कटते एक क्षण में
बालाजी का लेते जो नाम
दुःख का खाते न वो आम
मारुति का सिमरन करने से,
कट जाते चौरासी फंद तमाम
याद करते रहो हरपल इन्हें,
इनसे सुधरेगी जीवन शाम
बालाजी का नाम लेने से,
फूल खिल जाते मरुस्थल में
जितना याद करो रामदूत को,
उतनी खुश्बु आती जीवन मे
जो न करते भक्ति सच्ची,
बालाजी देते उसे मुक्ति,
मन-मंदिर में इनके दर्शन से,
पुष्प खिलता कोटि शूलों में
बालाजी का नाप जप से
संकट कटते एक क्षण में।
