STORYMIRROR

आकिब जावेद

Children

5.0  

आकिब जावेद

Children

बाल कविता : बधाई

बाल कविता : बधाई

1 min
571


बस्ते में है कलम और कम्पास

मन में खूब उमंग और विश्वास

परीक्षा का भी नहीं है उसे भय

सुमन चल पड़ी अपने स्कूल ।


पढ़ने में उसे है खूब लगन

पढ़ती किताबें होके मगन

प्रश्नपत्र उसको लगते सरल

उसने सब करे प्रश्नों को हल ।


पेपर भी बन गए सभी ठीक

लिखे उत्तर उसने सही-सटीक

लेखन है वाह कितना सुंदर

लगते मोती जैसे हो अक्षर।


आया परीक्षा का जब परिणाम

सबसे पहले आया उसका नाम

वो भी सबसे ज्यादा नम्बर पाई

उसे मिलकर देते सभी बधाई ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children