AKIB JAVED

Children Stories Classics Children

4.0  

AKIB JAVED

Children Stories Classics Children

बादल

बादल

1 min
200


उमड़ घुमड़ कर आते बादल

सबका दिल दहलाते बादल    


छोटू अपने घर में बैठा दुबका    

डराते है उसको काले बादल


एक परी रहती है उसके पास

छोटू को लगी है उससे आस    


परी बादल को दूर भगाएगी    

छोटू जायेगा मम्मी के पास


छोटू लड्डू, पेड़ा, बर्फी है खाताखेल -

कूद ही यूं छोटू को भाताछोटू भी है


सब बच्चों को प्यारा

पढ़ाई में अच्छे नम्बर छोटू लाता।


Rate this content
Log in