बादल
बादल
1 min
190
उमड़ घुमड़ कर आते बादल
सबका दिल दहलाते बादल
छोटू अपने घर में बैठा दुबका
डराते है उसको काले बादल
एक परी रहती है उसके पास
छोटू को लगी है उससे आस
परी बादल को दूर भगाएगी
छोटू जायेगा मम्मी के पास
छोटू लड्डू, पेड़ा, बर्फी है खाताखेल -
कूद ही यूं छोटू को भाताछोटू भी है
सब बच्चों को प्यारा
पढ़ाई में अच्छे नम्बर छोटू लाता।
