STORYMIRROR

Shyam Raj

Inspirational

4  

Shyam Raj

Inspirational

बाकी है अभी

बाकी है अभी

1 min
253

माना मुश्किलों के दौर से

गुज़र रही है ज़िंदगी अभी,

पर हमने हार कहाँ मानी है अभी,

जीने का जज़्बा बाकी है अभी,

सूरज की तरह चमकना है अभी,

उम्मीदें बाकी साथ निभाने की है अभी,

पवन की तरह उड़ना है अभी,

नदियों की तरह कल-कल कर

बहना बाकी है अभी, 

कलियों की तरह खिलना हैं अभी,

फूलों की तरह महकना है अभी,

ज़िंदगी में उथल-पुथल हैं अभी,

इस जंग से जितना बाकी है अभी,

कुछ पल ठहर गई नज़दीकियाँ अभी, 

हर-एक मुस्कान को गले लगाकर

फ़ासले ये मिटाने हैं अभी,

महफ़िलों को फिर से सजाना है अभी,

माना हर तरफ़ डर का माहौल है अभी,

इससे आगे निकल कर

हँसना-मुस्कुराना बाकी है अभी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational