मेरे पिता
मेरे पिता
1 min
463
घर की शान मेरे पिता
मेरी रोटी कपड़ा और मकान मेरे पिता
अपनी हर हसरत का गलाघोट
मेरी हर इच्छा पूरी करते मेरे पिता
बचपन से देखे मेरे हर एक सपने का
बड़ा–सा आसमान मेरे पिता
मेरी मां के हाथों की चूड़ियां
माथे की बिंदिया मेरे पिता
घर की शान मेरे पिता
हर मेले हर त्यौंहार की रौनक मेरे पिता
होली के रंग दिवाली की खुशियां मेरे पिता
मेरे दोस्त मेरे हमसफर मेरे पिता
मेरी दुनिया है मेरे पिता।
