STORYMIRROR

Shyam Raj

Children Stories

4  

Shyam Raj

Children Stories

मेरे पिता

मेरे पिता

1 min
462

घर की शान मेरे पिता 

मेरी रोटी कपड़ा और मकान मेरे पिता 


अपनी हर हसरत का गलाघोट

मेरी हर इच्छा पूरी करते मेरे पिता 


बचपन से देखे मेरे हर एक सपने का 

बड़ा–सा आसमान मेरे पिता 


मेरी मां के हाथों की चूड़ियां 

माथे की बिंदिया मेरे पिता 


घर की शान मेरे पिता 

हर मेले हर त्यौंहार की रौनक मेरे पिता


होली के रंग दिवाली की खुशियां मेरे पिता 

मेरे दोस्त मेरे हमसफर मेरे पिता 

मेरी दुनिया है मेरे पिता।


Rate this content
Log in