STORYMIRROR

Shyam Raj

Inspirational

4  

Shyam Raj

Inspirational

बीत गया जो पल

बीत गया जो पल

2 mins
520

बीत गया जो पल फिर वापस नहीं आएगा

जी ले आज नहीं तो कल बहुत पछतायेगा

आज महक रहा तेरा यौवन

धीरे धीरे ये ढल जाएगा

बीत गया जो पल फिर वापस नहीं आएगा ||

रहकर संग अपनो के

जीवन हर्षोल्लास हो जाएगा

ये वक्त का पहिया चलता ही जाएगा

लौटकर फिर से वापस कभी नहीं आएगा

बीत गया जो पल फिर वापस नहीं आएगा

जी ले आज नहीं तो कल बहुत पछतायेगा ||

चेहरे का नूर, चमक आंखों की

इतिहास बदल जाएगा

छोङ दिया जो कल के भरोसे

तु बहुत पछताएगा

चेहरे का नूर , चमक आंखों की

कहीं छुप जाएगा

फिर सिर्फ अंधियारा ही नजर आएगा

बीत गया जो पल फिर वापस नहीं आएगा

जी ले आज नहीं तो कल बहुत पछतायेगा||

बन सहारा औरों का, महीना है यौवन का

लेना पड़ेगा एक दिन सहारा तुझे भी लाठी का

मुस्कुराहट से सब को बना ले अपना

बीत गया जो पल फिर वापस नहीं आएगा

जी ले आज नहीं तो कल बहुत पछतायेगा ||

आज वक्त है तेरा, उज्जवल भविष्य बना पाएगा

जिंदगी के लिए वक्त निकालो यार

धरती पर ही स्वर्ग बन जाएगा

ढलती काया, तेरा अहंकार

सब मिट्टी में मिल जाएगा

श्याम का कहना मान लेना

जीवन व्यर्थ मत कर देना

बीत गया जो पल फिर वापस नहीं आएगा

जी ले आज नहीं तो कल बहुत पछतायेगा ||



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational