STORYMIRROR

Amit Kumar

Abstract

4  

Amit Kumar

Abstract

अविष्कार

अविष्कार

1 min
214

जो बहिष्कार करते हैं

वो अविष्कार भी करते हैं

कहते है आवश्यकता

अविष्कार की जननी है

बचपन से सुनते भी आये हैं

बड़े बुज़ुर्ग भी अब तक

यही तो फरमाये है

तो आप भी बहिष्कार में

शामिल हो जाइए

देश के हित में

देसी ही अपनाइए

अब ऐसा मत करना कि

देसी का नाम सुनकर

देश सेवा के चक्कर में

सुबह-सुबह ठेके पहुंच जाओ

ओर देश की अर्थव्यवस्था को

और भी मज़बूत बनाओ

भाई साहिब अगर दिमाग़ है

थोड़ा बहुत जो भी रखते हो

अपनी अक्ल लड़ाओ

अब ऐसा भी मत कर देना

कुछ उटपटांग गज़ब 

तुम अब न कर देना

जो विदेशी आ चुका

वो तो रामकसम आ चुका

उसकी पोटली बनाकर

गंगा जी में न फेंक देना

देखिये श्रीमान जो भी आगामी

भविष्य में आपको अपनाना हो

विदेसी न होकर स्वदेशी ही हो

बस इतनी समझदारी दिखा देना......

              


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract