अविष्कार
अविष्कार
जो बहिष्कार करते हैं
वो अविष्कार भी करते हैं
कहते है आवश्यकता
अविष्कार की जननी है
बचपन से सुनते भी आये हैं
बड़े बुज़ुर्ग भी अब तक
यही तो फरमाये है
तो आप भी बहिष्कार में
शामिल हो जाइए
देश के हित में
देसी ही अपनाइए
अब ऐसा मत करना कि
देसी का नाम सुनकर
देश सेवा के चक्कर में
सुबह-सुबह ठेके पहुंच जाओ
ओर देश की अर्थव्यवस्था को
और भी मज़बूत बनाओ
भाई साहिब अगर दिमाग़ है
थोड़ा बहुत जो भी रखते हो
अपनी अक्ल लड़ाओ
अब ऐसा भी मत कर देना
कुछ उटपटांग गज़ब
तुम अब न कर देना
जो विदेशी आ चुका
वो तो रामकसम आ चुका
उसकी पोटली बनाकर
गंगा जी में न फेंक देना
देखिये श्रीमान जो भी आगामी
भविष्य में आपको अपनाना हो
विदेसी न होकर स्वदेशी ही हो
बस इतनी समझदारी दिखा देना......
