अवध में पधारो श्री राम
अवध में पधारो श्री राम
अवध में आ जाओ श्री राम, तुम कर लो मेरा उद्धार,
तुम ही हो आधार श्री राम, आके कर लो मेरा उद्धार।...
भव सागर में मटक गया हूं, राह मिलती नहीं पटक गया हूं,
तुम ग्रह लो मेरी बांह श्री राम, आके कर लो मेरा उद्धार।...
डोलने लगी है मेरी जीवन नैया, बन जाओ प्रभु मेरा खेवैया,
कर दो नैया पार श्री राम, आके कर लो मेरा उद्धार।....
तुम्हारे मिलन की आस लगी है, दिल में दर्शन की प्यास जगी है,
मुझे दर्शन दे दो श्री राम, आके कर लो मेरा उद्धार।...
सकल जगत का तुम रखवाला, तुम हो दीनानाथ दयाला,
"मुरली" तुम्हारा दास श्री राम, आके कर लो मेरा उद्धार ।
