औरत का हर रंग
औरत का हर रंग
औरत पर हर रंग फबता है
उसके चेहरे पर नूर बरसता है
कितने किरदार में हर किरदार जँचता है
औरत वो नहीं जो हर मर्द को
हर बार पसंद करती है।
औरत वो है जो एक ही मर्द को
करोड़ों बार पसंद करती है
वफादारी की मिसालें कृष्ण और राधा की
प्रेम कहानी सी नज़र आती है
ये प्रेम है जनाब एक से नहीं दोनों की
वफादारी से अंतिम श्वास तक पहुंच पाती है
