ॐ जय शिव शंकर
ॐ जय शिव शंकर
ॐ जय शिव शंकर, कर रहा जग वंदन
सर्प माला धारी, लपेटे शरीर पर चन्दन।
ॐ जय शिव शंकर, विष्णवे ज्ञाता वंदन
हर शक्ति के दाता, तीरपुरारी मुरारी वंदन।
ॐ जय शिव शंकर, प्रभु दुःख हर्ता वंदन
रूद्र के देवता, अमर ज्योतिलिक वंदन।
ॐ जय शिव शंकर, चतुर्भुज देव वंदन
पाप विनाशक तुम, है वरदान दाता वंदन।