अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी
सदियों में
पैदा होती हैं हस्तियां
अजब निराली
जिनका उजियारा
जहां में मचाता है धूम
गाती है दुनिया
सोचते हैं लोग
सुशासन का वो आधार
जनता से प्यार
कविताओं का राजा
विपक्ष का बजाये बाजा
विदेशों तक हो नाम
बोलता जहां में काम
ऐसी शख्सियत फिर
नहीं होगी
चले गये जिस राह
अपनाते हैं सभी
अटल रहे वादे
अटल था जिनका काम
अटल विश्वास भर
अटल बिहारी वाजपेयी नाम।।
