STORYMIRROR

Rohit Verma

Comedy

2  

Rohit Verma

Comedy

अरे जा कोरोना जा

अरे जा कोरोना जा

1 min
63

"अरे जा कोरोना जा"

"चाइना जा तू भारत लौट कर फिर न आ"

"तू जितना मर्ज़ी चाइना में फैला" 

"तेरे से डरे ये दुनिया तेरा कितना ख़तनाक है मायाजाल"

"अरे जा कोरोना जा"

"पहली बार निकला चाइना का वायरस कमाल" 

"सब भाई लोग और रिश्तेदार कर रहे है राम राम"

"अरे जा कोरोना जा"

"2020 बन कर आया बहुत बड़ा सवाल"

"कर दिया सबको कंगाल"

"अरे जा कोरोना जा"

"कोई खाँसे तो डर जाता है भूत समझकर भाग जाता है"

"हर शादी में आता था पूरा खानदान अब बस पचास मेहमान" 

"पहले से ही आदमी बीवी से परेशान अब आ गया कोरोना भाईजान"

"बन गया कोरोना इतना चमत्कार" 

"अरे जा कोरोना जा"



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy