आराम
आराम
इस दुनिया में आए हैं तो
भैया तुम आराम करो
किसने बोला तुमको ऐसा
इतना सारा काम करो
पंछी नहीं जाता नौकरी
फिर भी खाना खाता हैं
जितनी उसको है जरूरत
उतना मिल ही जाता है
अधिक मेहनत करता जो प्राणी
गधा वह कहलाता है
आलसी शेर को देखो यहां
राजा माना जाता है
कुर्सी पर बैठकर लोग
सबकी कमाई खाते हैं
काम करने वाले लोग
जल्दी बूढ़े हो जाते हैं
जिस ईश्वर ने जन्म दिया
रोटी वो ही भेजेगा
तुम तो बस आराम करो
सब कुछ ईश्वर देखेगा।
