STORYMIRROR

Abha Chauhan

Abstract Comedy

4  

Abha Chauhan

Abstract Comedy

आराम

आराम

1 min
289

इस दुनिया में आए हैं तो

भैया तुम आराम करो

किसने बोला तुमको ऐसा

इतना सारा काम करो


पंछी नहीं जाता नौकरी

फिर भी खाना खाता हैं

जितनी उसको है जरूरत

उतना मिल ही जाता है


अधिक मेहनत करता जो प्राणी

गधा वह कहलाता है

आलसी शेर को देखो यहां

राजा माना जाता है


कुर्सी पर बैठकर लोग

सबकी कमाई खाते हैं

काम करने वाले लोग

जल्दी बूढ़े हो जाते हैं


जिस ईश्वर ने जन्म दिया

रोटी वो ही भेजेगा

तुम तो बस आराम करो

सब कुछ ईश्वर देखेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract