अपने काम से काम रखने लगा हूँ
अपने काम से काम रखने लगा हूँ
दुनिया का सबसे मुश्किल काम करने लगा हूँ,
हाँ, मैं अपने काम से काम रखने लगा हूँ !
पहला कहता है, दूसरा बुरा है,
दूसरा बोला, पहला बुरा है,
मैं बोला, दोनों ही अच्छे है और मन में सोचा कि,
क्यूँ ऐसी बातें सुनने लगा हूँ ?
हाँ, मैं अपने काम से काम रखने लगा हूँ !
घर हो या दफ़्तर, गली हो या चौराहा,
हर कोई सोचें कि दूजा आगे और मैं पिछे क्यूँ,
रह गया हूँ, शायद मैं अब थोड़ा बदल गया हूँ।
हाँ, मैं अपने काम से काम रखने लगा हूँ !
जरूरी नहीं कि एक सही है तो दूजा गलत है,
गलत नहीं, शायद सोच थोड़ी अलग है,
खुद को सही साबित करते-करतें थकने लगा हूँ।
दुनिया का शायद सबसे मुश्किल काम करने लगा हूँ,
हाँ, मैं अपने काम से काम रखने लगा हूँ !
हाँ, मैं अपने काम से काम रखने लगा हूँ !
