STORYMIRROR

Bhawna Kukreti Pandey

Abstract

4  

Bhawna Kukreti Pandey

Abstract

अंजान नहीं मैं

अंजान नहीं मैं

1 min
385

जरा भी

अंजान नहीं

मैं उस पदचाप से

मेरे देहरी पर

जो ठिठकी है।


वहीं एक

सिसकी भी है

रुंधे गले में

रुकी हुई

अपनी जगह पर

दर्द छिपाए हुए।


शाम से

कोई साया सा

लिपटा है मेरे मन से भी

कुतरता हुआ

थोड़ा थोड़ा

मेरा अडिग विश्वास।


अब भी

झरोखे पर ही

अटकी हुई है नजर

रात से मेरी

सुबह रोशनी के

अंदर टाप कर

आता देखने को।


कानों में

गूंजती है एक अरदास

एक आस के लिए

ठीक उसी पल

जब खींच रहे होते है

हम कांटे

समय की घड़ियों के।


हाँ,

जरा भी

अनजान नहीं मैं

इन सब से

मगर हूँ

अंजान फिर भी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract