STORYMIRROR

Nalanda Satish

Abstract Tragedy

4  

Nalanda Satish

Abstract Tragedy

अंजाम

अंजाम

1 min
188


दहकती मर्दानगी कांपती तेज आवाज से महसूस हुई

तेरे चेहरे पर आज वहशीपन का नजारा देखने को मिला


जल रही थी चिता औलाद की शासन प्रशासन के मान मरतब से

गरीब के फटते कलेजे का तार तार टूटने का नजारा देखने को मिला


मौसम के बदलते ही बदला परिंदो का आशियाना

मेरे घरौंदे का आज किस आजमाईश का नजारा देखने को मिला


होता था जिन्हें गुरेज कत्ल करने से सरेबाजार

मुक्कमल अंजाम के डर से भीड़ में दाखिला देखने को मिला


नजाकत को लुप्त कर गई चंद लम्हो की तानाशाही

वक्त का सिपहसालार मुल्क का सरदार देखने को मिला


मुर्दा लाशों में फूंक दी थी जान जिसकी एक ललकार ने 'नालन्दा'

हाथों की रेखाओं में उसके हत्याओं का गोला बारूद देखने को मिला।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract